● क्रिकेट-समीक्षक :– आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
भारतीय दल वर्तमान ‘एशिया कप क्रिकेट’ मे पाकिस्तान से फ़ाइनल मैच लगभग हार चुका था; अन्तिम ओह्वर मे तिलक वर्मा के छक्के ने भारतीय दल को हार से उबार लिया था। इस पूरे टूर्नामेण्ट मे जिन बैटरोँ की औसत रनसंख्या बीस नहीँ थी और गेंदबाज़ोँ के नाम एक विकेट तक नहीँ था, उन्हेँ घरेलू टूर्नामेण्ट के लिए छोड़ देना चाहिए। हमारे और भी प्रभावशाली खेलाड़ी प्रतीक्षापंक्ति मे बैठे हुए हैँ। जसप्रीत बुमराह आशा के विपरीत प्रदर्शन करता दिख रहा है। जिसकी गेंद पर बैटर मुक्त प्रहार करने से बचते थे, अब उस पर छक्का-चौका आसानी से मारे जा रहे हैँ। बुमराह को आराम देना चाहिए, जिससे कि उसे एहसास हो।
अभी हाल मे ‘इण्डिया 19’ मे कई खेलाड़ियोँ ने अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर बल्ले, गेंद और क्षेत्ररक्षण से बहुत प्रभावित किये हैँ, उन्हेँ भी स्थान मिलने चाहिए।
सूर्यकुमार यादव से कप्तानी छीनकर श्रेयस अय्यर को कप्तानी मिलनी चाहिए। अय्यर अत्युत्तम कोटि का बल्लेबाज़ और क्षेत्रक्षक है। सूर्यकुमार यादव हर बार अपनी शर्मनाक विफलता पर च्यूइंगम चबाते और हँसते हुए, पैवेलियन लौटता है तब उसके इस आचरण पर अत्यन्त क्रोध आता है। उसे घरेलू मैच खेलते हुए, अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए किसी अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिता से बाहर कर देना चाहिए।
(सर्वाधिकार सुरक्षित– आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय, प्रयागराज; २९ सितम्बर, २०२५ ईसवी।)