स्काउट गाइड छात्रों ने पिलाया शर्बत

रामू बाजपेयी पाली


गुरुवार को पाली नगर के पंथ इण्टर कॉलेज के स्काउट गाइड के बच्चो द्वारा राहगीरों को शर्बत पिलाया गया। जहां एक एक तरफ गर्मी अपना कहर ढा रही है । इस तपती दोपहरी में आदमी का घर से निकलना मुश्किल हो गया । ऐसे में राहगीरो के चेहरे पर शर्बत पीने के बाद एक नई ताजगी देखने को मिली। इस अवसर पर राकेश रंजन त्रिवेदी, बागीश वाजपेयी, प्रदीप, अनुराग अवस्थी, संध्या, आकांक्षा, अंजू, प्रद्युम्न, विकास, जितेन्द्र, आकाश, राहुल, अमन, अभय, सचिन, पंकज, अरविन्द, अर्पित आदि लोग मौजूद रहे।