आंख भर आई जब जेल में बंद भाइयों को राखी बांधने पहुंची बहने

        हरदोई- रविवार को भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया गया। जेल में बंद कैदियों की बहने अपने भाईयों को राखी बांधने के लिए जिला कारागार के बाहर सुबह तड़के ही लाइन लगा रखी थी।
           बरसों बाद अपने भाई को देखकर बहनों के चेहरे खिल उठे और आंखों में आंसू आ गए। भाइयों से मिलने जाने और उन्हे राखी बांधने का सिलसिला पूरा दिन चलता रहा। बहने लाइन में खड़ी होकर अपनी बारी का इंतजार करती रही। भाई-बहन का प्रेम होता ही ऐसा है कि उसका भाई चाहे कहीं भी हो उसे बहन रक्षाबंधन के दिन जरूर याद करती है। ऐसा ही आज जेल में बंद कैदियों के साथ हुआ। यहां अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए बहनें पहुंची। हरदोई कारागार में 1605 पुरुष व 95 महिलाएं बन्द है। वहीं रोडबेज बसों में भी भारी भीड़ देखने को मिली जिसके चलते धक्का मुक्की भी हुई।वहीं पुलिस ने भी राखी विद खाकी के स्लोगन के साथ त्यौहार मनाया।