कछौना के चर्चित हाईवे जाम में छ: भेजे गए जेल

अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी होगी जल्द

कछौना-हरदोई- कस्बे के मुख्य चौराहे पर बीते 20 अक्टूबर को मार्ग दुर्घटना में इलाज के दौरान मरे युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा लगाए गए जाम  व तोडफोड करने के मामले मे पुलिस ने 6 लोगों को पकड़ कर जेल भेज दिया ।
बीते 20 अक्टूबर को हरदोई लखनऊ मार्ग पर स्थित कस्वे के मुख्य चौराहे  पर तेज रफ्तार एक कार ने 6 लोगों को रौंद दिया था । जिसमें रितेश मिश्रा 25 पुत्र भगवत शरण मिश्रा निवासी कुकुही की इलाज के दौरान हुई मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने 21 अक्टूबर को हरदोई लखनऊ मार्ग  पर शव रखकर जाम लगाकर वाहनों की तोड़फोड़ की थी । इस मामले में पुलिस ने 18 लोगों को नामजद करते हुए 150 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था । इस मामले में पुलिस ने राहुल सैनी पुत्र राजेंद्र कुमार , संजय गौतम पुत्र गंगाराम ,राम बाबू राठौर पुत्र राम विलास , धर्मेंद्र राठौर पुत्र रामाश्रय , पंकज पुत्र श्रीधर, मुन्ना पुत्र निजामुद्दीन निवासी गढ़ी  क६ौना को गिरफ्तार कर जेल भेजा । पुलिस की इस कार्यवाही के बाद जाम लगाने वालों में हड़कंप मचा है। वहीं इस मामले में कोतवाल जावेद अहमद ने बताया की जल्द ही अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।