मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत नगर के घरों से मिट्टी व अक्षत का किया संग्रहण

कछौना (हरदोई)। मेरी माटी-मेरा देश अभियान के अंतर्गत नगर के घरों की मिट्टी व अक्षत संग्रह का कार्य किया गया। ईओ और चेयरमैन के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं व नगर पंचायत कर्मियों की टोली ने नगर के घर-घर जाकर मिट्टी व अक्षत को अमृत कलश में संग्रहित किया।

बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार के द्वारा अमर वीर स्वतंत्रता सेनानियों के देश के प्रति त्याग व समर्पण की याद में मेरी माटी-मेरा देश अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की कड़ी में शहर से लेकर गांव तक प्रत्येक घर की एक मुठ्ठी माटी को अमृत कलश में एकत्रित किया जा रहा है। जिसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की टोली प्रशासनिक सहयोग के साथ काम कर रही है। इसी क्रम में सोमवार को नगर पंचायत कछौना पतसेनी के वार्ड 11 व 12 में अधिशासी अधिकारी देवांशी दीक्षित व नगर अध्यक्ष राधारमण ( पंकज शुक्ला ) के साथ संबंधित वार्ड के सभासद और भाजपा कार्यकताओं की टोली ने घर-घर जाकर मिट्टी व अक्षत को अमृत कलश में संग्रहित किया। हाथों में अमृत कलश व तिरंगा पकड़े घर के द्वार पर पहुंची टोली को देखकर हर कोई देशभक्ति के भाव से ओत-प्रोत व उत्साहित दिखा। अध्यक्ष राधारमण शुक्ला ने कहा कि यह अभियान देश की एकता व अखंडता का प्रतीक है। देश के हर नागरिक पर इस अभियान को सफल बनाने की जिम्मेदारी है।

इस दौरान ईओ देवांशी दीक्षित व चेयरमैन राधा रमण ‘पंकज शुक्ला’ के साथ भाजपा कार्यकर्ता अनूप दीक्षित, शिवम मिश्रा, रामकुमार राठौर, सभासद ज्ञानीराम मौर्य, शिवाली सिंह, लिपिक जय बहादुर सिंह, नगर पंचायत कर्मी आदि कई लोग मौजूद रहे।