पुलिस की सख्ती का असर और खौफ अपराधियों में नजर आना चाहिए : श्रीकांत शर्मा मन्त्री उ. प्र. सरकार

श्रीकांत शर्मा मन्त्री उ. प्र. सरकार ने मथुरा के कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की । अधिकारियों को थानों की कार्यसंस्कृति में सुधार लाने, शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने, पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने और अवैध कब्जा धारकों पर अविलंब कार्रवाई के लिए श्रीकांत शर्मा ने आदेश दिए। मन्त्री महोदय ने कहा कि पुलिस का व्यवहार फरियादियों के प्रति असंवेदनशील या कठोर नहीं होना चाहिए। पीड़ितों को महसूस होना चाहिए कि पुलिस उनके लिए है। योगी सरकार में पुलिस की सख्ती का असर और खौफ अपराधियों में नजर आना चाहिए।