अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर मनकामेश्वर-मठ में शिक्षार्थियों ने लिया गुरुजनों से आशीर्वाद

आज मनकामेश्वर मठ मन्दिर में पीठ की श्री महन्त देव्यागिरि जी के सानिध्य में भारतीय संस्कृति वेद का अध्ययन कर रहे शिक्षार्थियों ने पंडित अंकित दीक्षित आचार्य की उपस्थित में मातृ भाषा का पूजन कर महंत देव्या गिरी से आशीर्वाद ग्रहण किया ।

इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है कि विश्व में भाषाई एवं सांस्कृतिक विविधता और बहुभाषिता को बढ़ावा मिले। यूनेस्को द्वारा अन्तरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की घोषणा आज के ही दिन 21 फरवरी 1999 की जो बांग्लादेश में सन 1952 से मनाया जाता रहा है। बांग्लादेश में इस दिन एक राष्ट्रीय अवकाश होता है।

इस पुनीत अवसर पर लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी मातृ भाषा हिंदी हम सबके लिए रोटी के निवाले के समान है हमे गर्व है कि हम हिंदी भाषी है ।