परिषदीय विद्यालयों में चोरी की वारदातों ने सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े किये सवाल

कछौना में चोरों के निशाने पर विद्या के मंदिर

कछौना, हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लालता खेड़ा के जूनियर हाई स्कूल में अज्ञात चोरों ने विद्यालय के एक कक्ष का ताला तोड़कर दो बैटरी, एक इनवर्टर बीती रात चोरी कर ले गए। प्रधानाध्यापक ने पूरे मामले की सूचना कोतवाली कछौना को दे दी है। पुलिस की शिथिल कार्यशैली के चलते विद्यालयों में चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।

बतातें चलें शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए एच० सी० एल० फाउंडेशन ने कछौना ब्लॉक को गोद ले रखा है। विद्यालय में बुनियादी सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए सतत प्रयासरत है। स्कूलों में स्मार्ट क्लास चालू कराने के लिए मूलभूत सुविधाएं प्रोजेक्टर, बैटरी, इनवर्टर, फर्नीचर, खेलकूद सामग्री, किताबें उपलब्ध कराई हैं। जिससे परिषदीय विद्यालय प्राइवेट स्कूलों को मात दे रहें हैं। लेकिन शिक्षा के मंदिरों पर चोरों की बुरी नजर है। आय दिन स्कूलों में चोरों द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार की बीती रात विकास खण्ड कछौना के संविलियन विद्यालय लालता खेड़ा के एक कक्ष में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर कक्ष से 2 बैटरी, एक इनवर्टर चोरी कर ले गए। पूर्व में अज्ञात चोरों द्वारा चिरकहती, झब्बू खेड़ा, त्यौरी आदि स्कूलों में चोरी की घटनाएं को अंजाम दे चुके हैं। इन चोरी की घटनाओं के पीछे कच्ची शराब व गांवों में जुआ के फड़ हैं। जिनके कारण अराजक तत्वों व नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है।

रिपोर्ट – पी० डी० गुप्ता