जिला क्षय रोग कार्यालय में निश्चय 2 की ट्रेनिंग दी गई

             हरदोई- जिला क्षय रोग कार्यालय में शनिवार को निश्चय सॉफ्टवेयर पर मरीजों के डाटा को फीड करने के लिए ट्रेनिंग दी गई। निश्चय 2 भारत में अभी जल्द लांच किया गया है इस  सॉफ्टवेयर में मरीजों को पूरी  डिटेल कही भी देखी जा सकती है।
             जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विजय कुमार ने कहा कि अब इसी सॉफ्टवेयर पर मरीजों का डाटा फीड किया जाएगा पहले जो सॉफ्टबेयर प्रयोग किया जाता था उसमें कर्मचारियों को परेशानी होती थी इसलिए सरकार ने निश्चय 2 के नाम से नया सॉफ्टवेयर तैयार किया है इस सॉफ्टवेयर पर डाटा फीड करने पर रोगी कहीं भी दवा करा सकता है। इस सॉफ्टवेयर में मरीजों की सारी डिटेल दिखाई देगी। शासन में बैठे अफसरो को भी मॉनिटरिंग करने में आसानी हो जाएगी। इस सॉफ्टवेयर पर कार्य भी आसानी से होगा इसलिये कर्मचारी भी काफी खुश दिखाई दिये। ट्रेनिग में महेंद्र यादव, खालिद हुसैन शानू, योगेंद्र सिंह, महेश श्रीवास्तब, अनुग्रह भारदाज, ब्रजेश मित्रा, उपेंद्र सिंह, धीरेन्द्र यादव, अमरेंद्र रावत, आदर्श कनोजिया समेत सभी टी बी कर्मचारी मौजूद रहे।