अमरीका की उपराष्‍ट्रपति कमला हैरिस ने एपेक शिखर सम्‍मेलन में चीन के राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात की

अमरीका की उपराष्‍ट्रपति कमला हैरिस ने आज सुबह थाईलैंड में एपेक शिखर सम्‍मेलन में चीन के राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात की। व्‍हाइट हाउस के एक बयान में कहा गया है कि कमला हैरिस ने दोनों देशों के बीच जिम्‍मेदारी के साथ संचार का आह्वान किया।

श्री चिनफिंग ने कहा कि इंडोनेशिया के बाली में अमरीकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन के साथ उनकी मुलाकात महत्‍वपूर्ण और रचनात्‍मक थी।

खबरों में कहा गया है कि चीन और अमरीका के संबंधों को आगे ले जाने के लिए इस बैठक का विशेष महत्‍व है।