9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों टीकाकरण अवश्य करायें – एस0के0 रावत

           मुख्य चिकित्साधिकारी एस0के0 रावत ने अवगत कराया है कि मीजल्य रूबेला कार्यक्रम 26 नवम्बर से चलाया जा रहा है जिसमें 9 माह से 15 वर्ष तक के समस्त बच्चों का टीकाकरण कराया जा रहा है और जनपद में लक्ष्य 15,65,020 के अनुरूप 04 दिसम्बर तक लगभग 3,30,000 बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है जिसमें किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नही हुई है।
           श्री रावत ने समस्त अभिभावकों से कहा है कि अपने 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों टीकाकरण अवश्य कराये और अपने आस-पास के लोगों को भी अपने बच्चों को उक्त टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित करें ताकि बच्चों को दो खतरनाक बीमारियों मीजिल्स व रूबेला का बचाव किया जा सके। उन्होने बताया कि टीकाकरण सभी स्कूलों, मदरसों, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर निर्धारित दिवस पर निःशुल्क किया जा रहा है।