जब सरकार के काम में जनसहभागिता होती है तो उसके परिणाम और भी चमत्कारिक होते हैं : योगी आदित्यनाथ

           उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर कश्मीर के एकल विद्यालय फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अभियान से जुड़े 65 युवकों और युवतियों से मुलाक़ात की । श्री योगी ने कहा आप सब एक बहुत अच्छे अभियान से जुड़े हुए हैं, इसके लिए मैं आप सभी को हृदय से धन्यवाद देता हूं। आपको लखनऊ में कोई कठिनाई न हो, हम लोगों का पूरा प्रयास होगा । जब सरकार के काम में जनसहभागिता होती है तो उसके परिणाम और भी चमत्कारिक होते हैं । कई गांवों में जहां सरकार नहीं पहुंच पाई, वहां एकल विद्यालय ने बहुत अच्छा काम शुरू किया है। इसके बहुत अच्छे परिणाम भी हमें देखने को मिले हैं । मैं आप सबका अभिनंदन करता हूं और मुझे विश्वास है कि आपका लखनऊ प्रवास अच्छा व आनंददायक होगा। मुझे भरोसा है कि आप अपने अनुभवों का लाभ उन सभी को देंगे जिनसे आपकी मुलाकात होगी ।
           कश्मीर के बारे में जो लोग गलत धारणाएं प्रस्तुत करते हैं, उसे समाप्त करने की जरूरत है। कश्मीर देश का स्वर्ग माना गया है। कश्मीर के बारे में जो अच्छी धारणाएं थीं, वो पुनर्स्थापित होनी चाहिए । कश्मीर में पर्यटन की व्यापक संभावनाएं हैं, उससे वहां रोजगार सृजन होगा। कश्मीर प्रगति करेगा तो देश प्रगति करेगा । लखनऊ में सरकार के स्तर पर कोई मदद की जरूरत होगी, तो आपको पूरा सहयोग मिलेगा। आप यहां की सामाजित, आर्थिक और राजनीतिक स्थिति के बारे में जानकारी लीजिए। यह भी जानिए कि उत्तर प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में क्या कार्य किए जा रहे हैं । उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ को एकल विद्यालय फाउंडेशन की तरफ से स्मृति चिह्न भेंट किया गया ।