महिलाएं, बच्‍चे और पीडित किसी धर्म, किसी जाति के नहीं होते वो देश के होते हैं

पार्टी प्रवक्‍ता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि भाजपा ने कठुआ और उन्‍नाव दुष्‍कर्म की खुलकर निंदा की है। श्री लेखी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कठुआ और उन्‍नाव दुष्‍कर्म की घटनाओं के अभियुक्‍तों को कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। पार्टी प्रवक्‍ता मीनाक्षी लेखी ने दोनों ही घटनाओं को राजनीतिक रंग देने के लिए कांग्रेस की आलोचना की।

पार्टी ने दावा किया कि दोनों ही मामलों में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। उन्‍होंने कहा कि कठुआ मामले की निष्‍पक्ष जांच की जा रही है। विशेष जांच दल का गठन किया गया है। छह-सात लोग गिरफ्तार भी कर लिए गए हैं। महिलाएं, बच्‍चे और पीडित किसी धर्म, किसी जाति के नहीं होते वो देश के होते हैं और देश के ऐसे समाज में जहां उनको न्‍याय व्‍यवस्‍था के तहत या प्रशासनिक व्‍यवस्‍था के तहत न्‍याय की गुहार लगा रहे हैं वहां पर उनको पूर्ण रूप से न्‍याय मिलना चाहिए।