‘टी-२० क्रिकेट महिला-विश्वकप’ मे इंग्लैण्ड ने पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत अर्जित की

● आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय

इंग्लैण्ड-महिलादल ने २१ फ़रवरी को दक्षिणअफ़्रीका मे खेले गये ‘आइ० सी० सी० टी-२० क्रिकेट महिला-विश्वकप’ के इतिहास मे ‘सर्वाधिक २० ओवरों मे ५ विकेट पर २१३ रन बनाकर, पाकिस्तान पर मनोवैज्ञानिक जीत अर्जित कर ली थी, यद्यपि उसके सकारात्मक अथवा नकारात्मक परिणाम का प्रभाव पाकिस्तान पर नहीं होना था; क्योंकि वह सेमीफ़ाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुका था। दूसरी ओर, इंग्लैण्ड पर भी किसी भी प्रकार के नतीजे का असर नहीं होना था; क्योंकि वह पहले से ही सेमीफ़ाइनल मे प्रवेश कर चुका था।

इंग्लैण्डदल ने पाकिस्तानी दल के सम्मुख जीत के लिए २१४ का लक्ष्य रखा था; परन्तु पाकिस्तानी दल निर्धारित २० ओवरों मे सभी विकेट खोकर ९९ रन ही बना सका था। इसप्रकार इंग्लैण्ड ने पाकिस्तान को कीर्तिमान २१४ रनो से पराजित कर, विश्वकप मे अपना अभूतपूर्व वर्चस्व स्थापित कर चुका है।

सेमीफ़ाइनल मे अभी तक तीन दल :― ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैण्ड तथा भारत पहुँच चुके हैं। २१ फ़रवरी को दक्षिणअफ़्रीका और बांग्लादेश के मध्य खेले जानेवाले मैच का परिणाम निर्धारित करेगा कि सेमीफ़ाइनल मे पहुँचनेवाला चौथा दल किस देश का होगा :― दक्षिणअफ़्रीका होगा वा फिर न्यूज़ीलैण्ड?

२३ फ़रवरी को पहला सेमीफ़ाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य खेला जायेगा।

बहरहाल, फ़ाइनल मे कौन-से दो देश पहुँचेंगे, इसे सुनिश्चित करना बिलकुल आसान नहीं है।

(सर्वाधिकार सुरक्षित― आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय, प्रयागराज; २१ फ़रवरी, २०२३ ईसवी।)