सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

गड्ढों में तब्दील हो चुके कछौना-गौसगंज मार्ग को दुरुस्त कराने को लिखा पत्र

रिपोर्ट- पी.डी. गुप्ता-


कछौना(हरदोई): कछौना-गौसगंज मार्ग पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील होता जा रहा है। इस मार्ग पर चलना अब पूरी तरह से जानलेवा साबित होने लगा है। इस मार्ग पर सैकड़ों यात्रियों व वाहनों का प्रतिदिन आवागमन रहता है, इसके बावजूद शासन-प्रशासन व जनप्रतिनिधि कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। परेशान क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री, सांसद व जिलाधिकारी को पत्र भेजकर इस मार्ग को शीघ्र दुरुस्त कराये जाने की मांग की है।
बताते चलें यह मार्ग लखनऊ-हरदोई मार्ग स्थित कछौना चौराहे से गौसगंज तक जाता है जिसकी दूरी लगभग 10 किमी है। इस मार्ग पर कीरतपुर, पंचमखेड़ा, नारायनदेव, हरिचन्दापुर, कलौली, बालामऊ, पैरा, बघौड़ा, निर्मलपुर आदि ग्रामों के ग्रामीणों का प्रतिदिन आवागमन रहता है। साथ ही इस मार्ग पर कई सरकारी स्कूल, इण्टर कॉलेज, डिग्री कॉलेज स्थित हैं जिनके छात्रों का आवागमन इसी मार्ग से होता है। वहीं सबसे ज्यादा मरीजों व गर्भवती महिलाओं को इस मार्ग से गुजरने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। आये दिन कोई न कोई राहगीर चुटहिल हो जाता है। इन गहरे गड्ढों में प्रतिदिन वाहन फंस जाते हैं और पलट भी जाते हैं जिससे ग्रामीण चुटहिल हो जाते हैं। कछौना से गौसगंज जाने का मुख्य मार्ग यही है, इसके बावजूद जिम्मेदार शासन-प्रशासन, जनप्रतिनिधियों का ग्रामीणों की इस गंभीर समस्या की तरफ ध्यान नहीं जा रहा है।
ग्राम प्रधान रामशंकर सिंह, पूर्व प्रधान गयाबक्श, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रवीश कुमार, अशोक कुमार व क्षेत्रीय विकास जनांदोलन के अध्यक्ष रामखेलावन कनौजिया ने सांसद मिश्रिख, मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी हरदोई को पत्र लिखकर इस मार्ग को शीघ्र ठीक कराने की मांग की है।