हरदोई– पी० बी० आर० इण्टर कॉलेज में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर रसायन विज्ञान प्रवक्ता श्री प्रदीप नारायण मिश्र के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय गणित दिवस बड़े उत्साह एवं शैक्षणिक गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में गणितीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने गणित से संबंधित विभिन्न मॉडलों, चार्टों एवं प्रयोगात्मक गतिविधियों के माध्यम से अपने ज्ञान, रचनात्मकता एवं नवाचार का प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनी में अंकगणित, बीजगणित, ज्यामिति, सांख्यिकी तथा दैनिक जीवन में गणित के उपयोग जैसे विषयों पर आधारित आकर्षक मॉडलों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। विद्यार्थियों ने सरल एवं रोचक ढंग से गणितीय अवधारणाओं को समझाकर यह सिद्ध किया कि गणित न केवल उपयोगी है, बल्कि अत्यंत रोचक विषय भी है।
कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रबन्धक इं० अचिन सिंह पटेल व प्रधानाचार्य डा० राम नरेश मिश्र द्वारा किया गया। प्रबन्धक ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि गणित तार्किक सोच, समस्या-समाधान और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को गणित को भय नहीं, बल्कि मित्र के रूप में अपनाने की प्रेरणा दी।
प्रदर्शनी के संयोजक प्रदीप मिश्र ने बताया इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में तार्किक चिंतन, समस्या-समाधान की क्षमता तथा रचनात्मकता का विकास होता है।
प्रदर्शनी का अवलोकन प्रबंधक, प्रधानाचार्य, शिक्षकगण व बच्चों ने किया। सभी ने विद्यार्थियों के प्रयासों की प्रशंसा की और ऐसे आयोजनों को नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। विद्यालय परिवार ने संकल्प लिया कि भविष्य में भी इस प्रकार के शैक्षणिक एवं नवोन्मेषी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा। इस अवसर पर मनीष पाठक, राकेश राजवंशी, डॉ० मृदुल वर्मा, रघुनंदन शर्मा, आनन्द द्विवेदी, श्रीमती अंकिता, ऊषा वर्मा, पिंकी गुप्ता, साधना पाल, डॉ० वर्षा, रागिनी सिंह, शम्भूनाथ, नन्हेलाल, ओमप्रकाश, अजय सक्सेना, डॉ० विवेक कुमार, प्रदीप श्रीवास्तव आदि शिक्षक उपस्थित रहे।