एक्टर नमन सोनी को मिला इन्फ्लुएंसर अवार्ड 2025 के अन्तर्गत बेस्ट एक्टर का खिताब

सेज ग्रुप द्वारा भोपाल में आयोजित INFLUENCER AWARD 2025 के अन्तर्गत नमन सोनी द्वारा Ott platform पर कई वेब सीरीज एवं कई शो मे दमदार अभिनय लिए सम्मानित किया गया।

https://www.indianvoice24.com/wp-content/uploads/2025/12/Screenshot_20251216-191815_Gallery.jpg

सेज ग्रुप द्वारा एक्टर नमन सोनी को BEST ACTOR OF THE YEAR 2025 and CELEBRITY FACE OF THE YEAR 2025 का award दिया गया। इस अवसर पर नमन ने कहा कि इतना बड़ा सम्मान और बड़ी संख्या में fan following के साथ ही इतने बड़े पैमाने पर प्यार पाना मेरे लिए अद्भुत है आप सबके द्वारा मिले इस दुलार के लिए में दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूँ।