आज सीमा के मसले पर भारत और चीन के विशेष प्रतिनिधियों ने 20वें दौर की बातचीत की। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीन के स्टेट काउंसलर तथा चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के सदस्य यांग जिएची के बीच यह बातचीत हुई। दोनों विशेष प्रतिनिधियों ने आपसी भागीदारी में होने वाले विकास में दोनों देशों की पूर्ण क्षमता का उपयोग किए जाने पर बल दिया।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि विशेष प्रतिनिधियों ने बातचीत के पिछले सभी दौर की व्यापक समीक्षा की और इस बात पर सहमति व्यक्त की कि सीमा के प्रश्न पर जल्द समझौता होना दोनों देशों के हित में है। दोनों पक्षों ने इस बात पर सहमति व्यक्त की कि सीमा के प्रश्न के अंतिम समाधान तक सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और अमन बनाए रखा जाना जरूरी है। दोनों पक्षों ने मतभेदों के परस्पर स्वीकार्य समाधान ढूंढते समय एक-दूसरे की संवेदनाओं, चिंताओं और अपेक्षाओं को उचित सम्मान देने की आवश्यकता पर भी बल दिया । चीन के विशेष प्रतिनिधि ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात की।