राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ से आई दो सदस्यीय टीम ने जनपद के परिषदीय विद्यालयों का भौतिक निरीक्षण किया । इस टीम में श्रीमती सरिता सिंह तथा श्रीमती सान्त्वना शुक्ला सम्मिलित रहीं।
निरीक्षण टीम ने कोथावां, सुरसा तथा अहिरोरी विकास खंड के विद्यालयों का भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में आपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत कराए गए आधारभूत संरचना संबंधी कार्यो का अवलोकन किया गया। टीम ने विद्यालयों में संचालित ई पाठशाला, पुस्तकालय तथा मिशन प्रेरणा के अंतर्गत संचालित गतिविधियों का अवलोकन किया। टीम ने कोविड 19 के संदर्भ में दिए गए विभिन्न निर्देशों के विद्यालय में पूर्ण रूप से अनुपालन का सुझाव दिया। अपरान्ह 3 बजे बीएसए कार्यालय में टीम ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक तथा एसआरजी की मीटिंग में मिशन प्रेरणा और आपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत जनपद स्तर पर संचालित विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की। जिसमें टीम को प्रिंट रिच सामग्री, माड्यूल व पुस्तकालय की पुस्तकों के वितरण की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री हेमंत राव ने जनपद हरदोई को प्रेरक बनाने के लिए तैयार की गई कार्य योजना के विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा की।
उन्होंने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने अपने विकास खंड को प्रेरक बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के प्रस्तावित कार्य योजना के अनुसार कार्य करने का संदेश दिया। बैठक में विभिन्न खंड शिक्षा अधिकारी,जिला समन्वयक तथा एसआरजी सम्मिलित हुए।