सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए

जम्‍मू कश्‍मीर के शोपियां जिले में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए। इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पांच नागरिक भी मारे गए हैं और 50 से ज्‍यादा घायल हुए हैं। मुठभेड़ में सेना का एक जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है।
मारे गए आतंकवादियों में हिजबुल मुजाहिद्दीन का स्‍वयंभू कमांडर और कुख्‍यात आतंकी बुरहान वानी का सहयोगी सद्दाम पादेर तथा कश्‍मीर विश्‍वविद्यालय में समाजशास्‍त्र का सहायक प्रोफेसर मोहम्‍मद रफी शामिल है। यह प्रोफेसर कुछ दिनों से लापता था। खबरों के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने अग्‍निशमन और आपदा प्रबंधन विभाग के वाहनों को रोका और उनमें आग लगा दी। आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ लगभग सात घंटे तक जारी रही। शोपियां और पुलवामा जिले में मोबाइल इंटरनेट सुविधाएं बंद कर दी गई हैं।