लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में हुनर-हाट का शुभारंभ

सिद्धान्त सिंह :

लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में हुनर हाट का शुभारंभ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने किया। बताया जा रहा है कि यहां उत्तर प्रदेश ही नहीं देश के कई प्रदेशों की कला आकर्षण का केंद्र बन गई हैं। अंडमान के समुद्र में पाये जाने वाले मोती से सात लड़ी की माला को लेकर मेघालय के हुनरमंद आए हैं। इस माला की कीमत 25 हजार रुपये है। सीप के हाथों से बने सजावटी सामान भी लोगों को खूब लुभा रहे हैं।

अवध शिल्प ग्राम में लगने वाले हुनर हाट काे इस बार पास ही स्थित खुले मैदान में अवध विहार योजना के सामने लगाया गया है। यहां पर कश्मीर में बने पश्चमीना शॉल, सेमी पश्चमीना शॉल, महिलाओं के लिए काम वाला फरेन और पुरुषों के लिए भी शॉल हैं। पश्चमीना शॉल की कीमत सात हजार रुपये और फरेन 1500 रुपये तक है। इसी तरह खुर्जा में सेरेमिक के बर्तन पर हाथों की पेंटिंग वाले बर्तन भी हैं। विश्वकर्मा वाटिका इस बार हुनर हाट के आकर्षण का केंद्र है। यहां कोन-पेंटिंग करती इंदौर की शबनम बताती हैं कि हर बार हुनर हॉट में आने का मौका मिलता है। लखनऊ के लोग कला की बहुत कद्र करते हैं। यहां अच्छा रिस्पांस मिलता है। पास ही में रामपुर की आफरीन चिड़िया के पंख पर राधाकृष्ण की सुंदर तस्वीर बनाने में मग्न दिखीं। दिल्ली हुनर हॉट में आफरीन की कृति को स्वयं पीएम नरेंद्र मोदी ने आकर सराहा। आफरीन के स्टाल पर पीएम साथ वह फोटो उनकी कलाकृति के बीच का आकर्षण हैं।