पिछले साल की तुलना में इस साल लगभग डेढ़ गुना अधिक गेहूं खरीद

रबी क्रय वर्ष 2018-19 में मूल्य समर्थन योजना के तहत 6298 गेहूं क्रय केंद्रों के माध्यम से अब तक 48.95 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। पिछले साल इसी समयावधि में लगभग 32.97 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई थी। पिछले साल की तुलना में इस साल लगभग डेढ़ गुना अधिक खरीद हुई है।

खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज 90710.39 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। इस योजना से अब तक 10,09,754 किसान लाभान्वित हुए हैं। मूल्य समर्थन योजना के तहत किसानों को 8473.69 करोड़ रुपये का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से किया जा चुका है। निर्धारित 50 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद के लक्ष्य के सापेक्ष लगभग 98 प्रतिशत खरीद की जा चुकी है।