अवैध तमंचा, कारतूस व 16 गोवंश के साथ अभियुक्त गिरफ़्तार

कौशांबी : पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी चायल के निर्देशन में थाना पिपरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 12 चक्का ट्रक मे सराय अकिल से गोवंश लादकर वध करने के लिये इलाहाबाद की तरफ आ रहा था। इस सूचना पर विश्वास कर पिपरी पुलिस बल द्वारा रोकने का प्रयास किया गया।

किन्तु अभियुक्तगणो द्वारा एकाएक रोककर पुनः पीछे करके पुलिस वालो के उपर चढाने का प्रयास किया। तथा पकड़े जाने की डर से कूद कर भागन लगे तो पुलिस वालो की मदद से अभियुक्त को पकड़ लिया गया।

अभियुक्त मोहम्मदसईद पुत्र स्व0 मोहम्मद जहूर अहमद निवासी महगांव मलाक मोहिउद्दीनपुर थाना पूरामुफ्ती जनपद कौशाम्बी को बरादमगी कर एक अदद तमंचा व 01अदद कारतूस 315 बोर 16 राशि गोवंश, एक अदद ट्रक यू0पी0 70 एफटी 2018 बरामद कर लिया गया।

पकड़े गये व्यक्ति से ट्रक के पीछे लगे पटरे को हटवा कर देखा गया तो उसमे 16 गोवंश मिले। जिसमे 1 राशि बछिया ,03 राशि बछडा ,02 राशि बैल ,07 राशि गाय व 03 राशि सांड बरामद हुए । बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूध्द मु0अ0सं0 16/2021 धारा 307 भादवि0 व 3/5क/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 (घ) पशु क्रूरता अधि0 व 307 भादवि व मु0अ0सं0 17/2021 धारा 3/25 Arms .Act का मुकदमा पंजीकृत कर माननीय न्यायालय भेजा गया।