गोकशी सहित समस्त अवैध धंधों पर कसेगी नकेल

रामू बाजपेयी, पाली :

पाली (हरदोई)- सोमवार को प्रभारी निरीक्षक ने पाली थाने के पुलिसकर्मियों को पूर्ण रूप से अवैध धंधे बंद कराने का निर्देश दिया । साथ ही चेतावनी दी कि यदि अवैध कारोबारियों को संरक्षण देने में थाने के पुलिसकर्मियों की कोई भूमिका पाई जाती है तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सोमवार को प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय ने कहा कोई भी पुलिसकर्मी बाइक से बगैर हेलमेट नहीं चलेगा सभी पुलिसकर्मी अनुशासन में रहकर पुलिसिंग व्यवस्था को संचालित करेंगे।

प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि सभी पुलिसकर्मी नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करेंगे उन्होंने कहा कि जब हम खुद नियमों का पालन करेंगे तभी दूसरों से नियम पालन करवा सकते हैं इसके अलावा उन्होंने सभी से शांति व्यवस्था बनाने में पुलिसकर्मियों के सहयोग करने की अपील की । इस अवसर पर अनुपम भदौरिया, अविनाश कुमार, राहुल कुमार, मोहित आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।