विद्युत पोल में करंट, मोहल्लावासियों ने चिपकाए पोस्टर, बिजली विभाग की लापरवाही लोगों को पड़ रही भारी

कछौना (हरदोई)- कस्बा कछौना की पुरानी बाजार में गोल बिल्डिंग से पूर्व मोड पर स्थित लोहे के विद्युत पोल में आए दिन दौड़ रहा करंट मोहल्लेवासियों के लिए सिरदर्द बना हुआ है l मोहल्ले वालों ने कई बार लोहे के पोल की जगह सीमेंटेड पोल लगाने की मांग की l लेकिन विभागीय अधिकारी कान में तेल डालकर बैठे हैं l
मोहल्लेवासियों बबलू गुप्ता, वीरू गुप्ता, दीपक कुमार, सौरभ श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, धीरज गुप्ता, विमलेश गुप्ता आदि ने बताया कि कुछ माह पूर्व बिजली के पोल में दौड़ रहे हैं करंट की चपेट में आकर एक सूअर की मौत हो गई थी l यही नहीं, यहां लोगों के दर्जनों पशुओं के साथ-साथ कई लोगों को करंट के झटके भी लग चुके हैं l
मोहल्ले वालों के अनुसार सूचना देने पर पावर हाउस से लाइनमैन आता है और करंट की समस्या निवारण कर देता है l परंतु यह कुछ समय के लिए ही होता है l  क्योंकि विद्युत पोल में फैले नंगे तारों के जंजाल के कारण आए दिन पोल में करंट फिर से उतर आता है l मोहल्लेवासियों ने लोहे के पोल को हटाकर सीमेंटेड पोल लगाने के लिए अवर अभियंता राजेश गौतम से कई बार कहा l परंतु अभी तक विभाग द्वारा सीमेंटेड पोल नहीं लगाए जाने के कारण मोहल्लेवासियों, मोहल्ले में खेलने वाले बच्चों, राह से गुजरने वाले राहगीरों और पशुओं पर करंट की चपेट में आने का खतरा बना हुआ है l जानलेवा स्थिति के बावजूद लापरवाही बरत रहा बिजली विभाग और उसके अधिकारी शायद किसी बड़े हादसे के इंतजार में हैं l
विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते और किसी भी समय पोल में दौड़ने वाले करंट से राहगीरों को आगाह करने के लिए मोहल्लेवासियों ने विद्युत पोल पर खतरे के निशान वाले नोटिस पोस्टर चिपका दिए हैं l जिससे उन्हें पढ़कर राहगीर सतर्क हो जाएं और विद्युत पोल से उचित दूरी बनाकर आवागमन करें l
मोहल्लेवासियों ने बताया कि जानलेवा स्थिति को देखते हुए भी अवर अभियंता राजेश गौतम व अन्य विद्युत अधिकारियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही के लिए वे जिलाधिकारी और ऊर्जा मंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत कराएंगे l  राजेश गौतम ने कहा कि जब बंदर विद्युत पोल पर कूदते हैं तो खुले नंगे तार लोहे के विद्युत पोल के संपर्क में आ जाते हैं l जिससे करंट की स्थिति उत्पन्न हो जाती है l