ग्रामसभा बाण के प्रधान ने सरकारी ज़मीन से कब्जा हटाने की मांग की

कछौना थाना क्षेत्र की ग्रामसभा बाण के प्रधान देवी शंकर शुक्ल ने मुख्यमंत्री को शिकायत भेज कर सरकारी व पशुचर भूमि को खाली कराये जाने की मांग की है । श्री शुक्ल ने बताया कि उनके गांव में एन्टी भू-माफिया टीम आयी और चिन्हीकरण कर के चलती बनी । जबकि उक्त ग्राम पंचायत में पशुचर की 50 बीघा भूमि ,खलिहान की 15 बीघा, जी. एस. की 80 बीघा, तालाब 16 बीघा व मृत पशुओं की हड्डी डालने के स्थान के साथ ही चकरोड, नाली व खेल के मैदान पर भी गांव के लोगों ने कब्जा जमा रखा है । उन्होंने यह भी बताया कि उनके द्वारा कई बार उप जिलाधिकारी सण्डीला को लिखित रूप से अवगत कराया जा चुका है । लेकिन क्षेत्रीय लेखपाल व राजस्व निरीक्षक ने राजनीति से प्रेरित होकर कब्जा नहीं हटवाया । श्री शुक्ल का कहना है कि पंचायत घर व स्कूल में भी अराजक तत्व कब्जा जमाए हुए हैं ।