महाराज टीकननाथ पासी किले पर किया गया ध्वजारोहण

लखनऊ। ‌ राजधानी लखनऊ के बीकेटी क्षेत्र में स्थित महाराज टीका नाथ पासी ऐतिहासिक किले पर अखिल भारतीय पासी समाज द्वारा झंडारोहण कर 72वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस दौरान पासी समाज के लोगों ने महाराज टीकन नाथ पासी के इतिहास के बारे में लोगों को जानकारी दी।

महापुरुषों को दी श्रद्धांजलि

कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय पासी समाज के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा संविधान के रचयिता भीमराव अंबेडकर सहित देश की आजादी के लिए कुर्बान होने वाले पासी समाज के महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इतिहास की गौरव गाथा सुनाता है किला

कार्यक्रम में पहुंचे अखिल भारती पासी समाज के विक्रम राम राजेश ने बताया कि टीकन नाथ पासी का यह किला हमारे इतिहास को बताता है। हमारे समाज का गौरवमय इतिहास रहा है। देश को आजादी दिलाने से लेकर संविधान को बनाने तक में हमारे समाज की अहम भूमिका रही है। आज इस गणतंत्र दिवस पर हम सभी अपने पूर्वजों को याद कर रहे हैं और उन्हें धन्यवाद दे रहे हैं कि उन्होंने आजादी दिलाने के साथ-साथ संविधान के रूप में ऐसी व्यवस्था दी है जिसमें हम सभी समाज के लोग एक साथ खुशहाली से रह सकते हैं।

अवनीश मिश्रा