जनपद स्तरीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

रामू बाजपेयी

हरदोई- शुक्रवार को हरदोई के राजकीय इण्टर कॉलेज में जनपद स्तरीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । जिसमें हरदोई जनपद के जिलाधिकारी पुलकित खरे बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी पुलकित खरे ने दीप प्रज्वलित करने के साथ ही माँ सरस्वती एवं पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया।

इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने का कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में बहुत अध्ययन करने की आवश्यकता है । प्रत्येक अध्यापक अपने छात्रों को विज्ञान के विषय में विशेष गहनता से बताये और विज्ञान की परिभाषा के सम्बन्ध में भी बतायें।

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक वी0 के0 दुबे ने कहा कि पिछले वर्ष जनपद स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक योजनान्तर्गत जनपद के विद्यालयों के बच्चों ने प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त किया था और इस वर्ष भी प्रदेश स्तर पर होने वाली विज्ञान प्रर्दशनी में आशा है कि जनपद को प्रथम स्थान मिलेगा । इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने वैज्ञानिक सूरज सिंह, प्रधानाचार्य सुधाकर बाजपेई, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम आदि के साथ विद्यालयों के बच्चों द्वारा बनाई गयी विज्ञान प्रर्दशनी का अवलोकन भी किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।