जिला एकीकरण समिति की बैठक सम्पन्न

                      विकास भवन के स्वर्णजयन्ती सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष मीरा गुप्ता की अध्यक्षता में जिला एकीकरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय एकीकरण पर विस्तार से चर्चा की गई। समिति के सदस्य बीडी शुक्ला ने उठाया कि बैनर में लिखे धर्म निरपेक्ष शब्द की जगह पंथ निरपेक्ष होना चाहिए। इस पर सदस्यो द्वारा सहमति जाहिर करते हुए शासन को पत्र भेजने के लिए निर्देशित किया गया।
                       एकीकरण भावना को दर्शाने के लिए संयुक्तरूप से एक वट वृक्ष लगाया जायेगा । एकीकरण समिति के सदस्य बी0डी0 शुक्ला ने माॅग की कि जो सदस्य समिति की बैठक में नही आ रहे है उनका प्रस्ताव पारित कर उनके स्थान पर नये सदस्यो को स्थापित किया जाये। इस पर समिति के समस्त सदस्यो द्वारा सहमति देते हुए मंजूरी दी गई। इस अवसर पर बीडी शुक्ला ने अध्यक्ष महोदया तथा मुख्य विकास अधिकारी व जिला विकास अधिकारी को पुस्तक भेंट की ।  बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, जिला विकास अधिकारी राजितराम मिश्र, सहायक निदेशक सूचना कुमकुम शर्मा, सदस्यगणो में बंशीधर शुक्ल, अनिल सिंह, रजनीश त्रिपाठी सहित कई विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे।