काँग्रेस नेता निर्मल खत्री ने कैग पर लगाए आरोप, कहा कि कैग ने अधिकारों से आगे बढ़कर किया काम

2जी स्कैम में कांग्रेस नेताओं के बरी होने के बाद फैजाबाद में काँग्रेस नेता निर्मल खत्री ने CAG पर आरोप लगाए हैं । उन्होंने कहा है कि CAG ने अपने अधिकारों से आगे बढ़कर काम किया है । कोर्ट का फैसला आने के बाद सारी सच्चाई सबके सामने आ गयी है । कैग ने खर्च ऑडिट करने की जगह सरकार की नीतियों को ऑडिट करने का काम किया है । साफ़ हो गया है कि CAG की रिपोर्ट कल्पनात्मक थी । इसका सत्य से कोई भी लेना देना नहीं है । खत्री जी यह भूल गए कि जब घोटालों का सच बाहर आ रहा था तब केन्द्र में उनकी ही सरकार थी और जनता तो जानती है कि सरकारी संस्थाएँ काम कैसे करती हैं ?