भागवत कथा सुनकर भाव विभोर हुए भक्त

रामू बाजपेयी-

हरदोई-हरदोई के हरियापुर गाँव मे चल रही श्रीमद्भागवत कथा में कथा के द्वितीय दिवस पर कथा व्यास पण्डित नीलेश शुक्ल ने भक्तों को रोचक प्रसंग सुनाया जिसे सुनकर बहाँ पर मौजूद लोग भक्ति में भावविभोर हो उठे। ज्ञात हो कि श्रीमद्भागवत कथा का कार्यक्रम 18 फरवरी से प्रारम्भ हुआ है जो 24 फरवरी तक चलेगा और 25 फरवरी को भव्य भण्डारे का आयोजन किया जायेगा।

कथा व्यास नीलेश शुक्ल ने कथा के द्वितीय दिवस पर भक्ति के महत्व को बताया उन्होंने बताया कि मानव शरीर ईश्वर की भक्ति के बिना बेकार है क्योंकि भक्ति के माध्यम से ही मनुष्य इस जहाँ से पार होकर ईश्वर को प्राप्त कर सकता है उन्होंने आगे कहा कि ईश्वर की भक्ति के बगैर मानव शरीर का कोई महत्व नही है अतः प्रत्येक व्यक्ति को ईश्वर की भक्ति अवश्य करनी चाहिए। इस अवसर पर आयोजक डॉ शिवराम सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।