संदिग्ध हालात में आग से झुलसी किशोरी की मौत, परिजन बता रहे चाय बनाते समय लगी थी आग 

         हरदोई : अरवल थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालात में आग से झुलसी किशोरी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
         ग्राम नदना निवासी अंजू (17) पुत्री रामनाथ इंटर पास करने के बाद से घर पर रहती थी। पिता के अनुसार अंजू सोमवार की शाम को गैस पर चाय बनाने गई थी। गैस खोलकर बाहर सामान लेने चली गई और उसी समय गैस चूल्हे में आग लग गई। जिसकी चपेट में अंजू आ गई। परिजनों ने आग पर काबू पाया और उसे सीएचसी पर भर्ती कराया, जहां पर हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल में डाक्टर ने किशोरी की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर लखनऊ जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि अंजू ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगाई थी। डाक्टर भी मि‌ट्टी के तेल से आग लगने की पुष्टि कर रहे हैं। अरवल थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।