मलेरिया से बचाव हेतु डीएम को उपलब्ध कराए माॅस्कीटो क्वाएल्स

बदायूँ: जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त को यदु शुगर मिल्स लिमिटेड बिसौली के महाप्रबंधक एचआर बी एस सेहरावत ने उप प्रबधक गन्ना अवनीत यादव एवं जिला गन्ना अधिकारी राम किशन के साथ मलेरिया प्रभावित ग्रामों में जनता में वितरण हेतु 12 कार्टून माॅस्कीटो क्आएल्स उपलब्ध कराए है।

दानदाताओं ने अपील की है मलेरिया से जितना हो सके बचने का पूर्ण प्रयास किया जाए। ऐसी जगह जहां पर कूड़ा या गंदगी पड़ी हो, वहां पर ना जाएं क्योंकि वहां मच्छर हो सकते हैं, साथ ही शाम के समय भी घर पर ही रहें। अपने दरवाजे और खिड़की पर पतली जालियां लगवाएं व घर में भी मच्छरदानी के अंदर ही सोएं। इससे मच्छरों के प्रकोप से बच सकते हैं। दिन हो या रात मच्छरदानी के अदंर ही सोएं। छोटे बच्चों के साथ तो विशेष सावधानी रखें। मच्छरों की संख्या बढ़ने के साथ ही मलेरिया का संक्रमण भी बढ़ने लगता है। इसलिये मच्छरों की रोकथाम करना जरूरी होता है। मच्छरों के प्रजनन के लिये बारिश का मौसम सबसे अनुकूल होता है, पानी को खुले स्थानों पर इकट्ठा न होने दें, नालियों की साफ सफाई रखें और कूलर के पानी को हर हफ्ते बदलें। इससे मादा मच्छर अण्डे नहीं दे पाएंगी। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रिजवान अहमद एवं सदस्य ओम थरेजा भी मौजूद रहे ।