नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 123वीं जयन्ती पर एबीवीपी बालामऊ नगर इकाई ने किया सङ्गोष्ठी का आयोजन

दीपक कुमार श्रीवास्तव-

कछौना (हरदोई)। एबीवीपी बालामऊ नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 123वीं जयंती के अवसर पर क्षेत्र के ग्राम गैसिंहपुर स्थित होरीलाल साइंस इंटर कालेज में एक संगोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विभाग संगठन मंत्री पंकज पाठक ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती व नेताजी के चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ माल्यार्पण एवं श्रद्धा-सुमन अर्पित कर किया।

मुख्य अतिथि विभाग संगठन मंत्री पंकज पाठक ने विद्यालय केे छात्र-छात्राओं को मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले नेताजी के व्यक्तित्व एंव कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूूंगा ये कोई सामान्य शब्द नहीं हैं। ये वे शब्द हैं जिन्होंने एक समूचे देश को ऊर्जा से लबरेज कर दिया था। नेताजी का जीवन युवाओं को प्रेरणा देता है। छात्र आज देश का युवा नागरिक है। जिसे नेताजी के जीवन से प्रेरणा लेकर देशहित में कार्य करने की जरूरत है। इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं व एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने नेताजी और उनके अविस्मरणीय बलिदान को याद करते हुए तेज स्वर में तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, वंदे मातरम, भारत माता की जय के नारे लगाए। जिससे पूरा माहौल देशभक्ति के भावमय हो गया। इस अवसर पर एबीवीपी बालामऊ इकाई के नगरमंत्री सुन्दरम मिश्रा, पूर्व जिला एसएफडी प्रमुख अजय शुक्ला, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अर्पित अवस्थी, तहसील खेल प्रमुख निषिस गुप्ता, शिवम मिश्रा तथा कॉलेज के संस्थापक बसंत सिंह सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थिति रहे।