एडीएम के निर्देश पर तहसीलदार ने नगर पंचायत कुरसठ मे लगाया कैंप

कुरसठ (हरदोई) – नगर पंचायत कार्यालय कुरसठ पर आमरण अनशन पर बैठी लालती देवी तथा सहयोगी महिलाओं को एडीएम द्वारा मिले आश्वासन तथा निर्देशानुसार तहसीलदार बिलग्राम ने कुरसठ में आवास योजना से वंचित छूटे व्यक्तियों के लिए कैंप लगाया l
प्रधानमंत्री आवास योजना में बरती जा रही अनियमितता व रिश्वतखोरी के लिए आमरण अनशन पर बैठी लालती देवी तथा सहयोगी महिलाओं को मंगलवार देर शाम एडीएम विमल अग्रवाल द्वारा आश्वासन देकर अनशन समाप्त कराया गया l एडीएम विमल अग्रवाल द्वारा दिए गए निर्देशानुसार तहसीलदार बिलग्राम राजेश कुमार ने बुधवार को नगर पंचायत कुरसठ के प्राथमिक विद्यालय में कैंप लगाया l जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना मे लाभ से वंचित व्यक्तियों के आवेदन फॉर्म भरवाए गए l इस दौरान बड़ी संख्या में नगर के लाभ से वंचित लोगों ने कैंप में पहुंचकर आवेदन किया l तहसीलदार राजेश कुमार ने बताया कि एडीएम सर के निर्देशानुसार कैंप में लोगों के फार्म भरवाकर आवेदन कराए गए हैं l जांच में पात्र पाए गए लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा l


लालती देवी के सहयोग में युवाओं ने बढ़ाया हाथ


आमरण अनशन पर बैठी लालती देवी की गरीबी और दयनीय स्थिति की जानकारी होने पर बुधवार को कुरसठ पहुंचकर युवा धीरू भाई पटेल, डॉ रंजीत पटेल, रवि पटेल, शिव यादव, विराट सिंह, सत्य कुमार, आनंद पटेल, परीक्षित गुप्ता, विनय कुमार, अमर वर्मा ने बुजुर्ग महिला लालती देवी की मदद में हाथ बढ़ाते हुए उसे राशन सामग्री आदि मुहैया कराई और शनिवार को पुनः कुरसठ आकर मदद करने का आश्वासन दिया l