नृसिंह प्राकट्यतिथि पर प्रशासन ने करायी प्रह्लाद कुंड की साफ़-सफ़ाई

आज नृसिंह प्राकट्यतिथि है। किंवदंतियों की माने तो जनपद हरदोई का नरसिंह अवतार से सीधा संबंध माना जाता रहा है । इस किंवदंती को लेकर जिले में आज भी अवशेषों के प्राप्त होने की मान्यता वर्षों से जनपद में चली आ रही है । श्रवण देवी स्थित प्रह्लाद कुंड का सुंदरीकरण का कार्य जन सहयोग से कराया गया था । कुछ ही दिनों में नए कलेवर के प्रह्लाद कुंड ने पूरे प्रदेश में चर्चा प्राप्त कर ली थी ।

आज नृसिंह प्राकट्यतिथि के अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट सदानंद गुप्ता ने अवसर का संज्ञान लेते हुए उपेक्षित पड़े प्रह्लाद कुंड में नगरपालिका के सहयोग से सफाई कर्मियों की टीम उतार कर साफ सफाई करवाई, जिससे स्थानीय लोगों में एक बार पुनः आस्था के सागर हिलोरे लेने लगे हैं। बंद पड़े पंप में रिपेयरिंग की आवश्यकता है इसीलिए आज कुंड का पानी नहीं बदला जा सका , इसके साथ ही साथ मंदिर समिति को भी सरोवर की साफ सफाई वी अनुरक्षण के लिए निर्देशित किया गया।