सभासद महेंद्र सोनी ने पालिका कर्मियों को पेट्रोल पंप पर डीजल चोरी करते रँगे हाथो पकड़ा, बनाया वीडिओ

-सण्डीला नगर पालिका परिषद में वर्षो से चल रहा डीजल चोरी का खेल
-200 लीटर डीजल की पर्ची पर 160 लीटर तेल भरा रहे है पालिका कर्मी
-नगर पालिका में डीजल चोरी के पैसों का होता है बन्दर बाँट
-सभासदों ने पालिका कर्मचारी शरीफ व निराला के विरुद्ध अधिशासी अधिकारी को सौंपा शिकायती पत्र

-एडीएम ने कहा मामला अगर मिला सही तो होगी एफआईआर ।


           नगर पालिका परिषद संडीला में काफी वर्षों से डीजल घोटाला किया जा रहा है।घोटाले की जानकारी पाकर सभासद महेंद्र सोनी व पूर्व सभासद बबलू ने बस स्टैंड स्थित पेट्रोल पंप पर डीजल लेने गये कर्मचारियों को रंगे हाथों पकड़ा।पालिका द्वारा डीजल भराने के लिए 100-100 लीटर की दो पर्चियां कर्मचारी शरीफ व निराला को दी गयी।जिस पर 200 लीटर डीजल लेने के बजाय 160 लीटर डीजल लिया गया।मामले की लिखित शिकायत नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी केके मौर्या को दी गयी।
           ज्ञात हो कि नगर पालिका परिषद संडीला में कूड़ा उठाने हेतु ट्रैक्टर एवं नगर में प्रकाश व्यवस्था हेतु जनरेटर आदि में डीजल डाला जाता है।नगर पालिका संडीला में प्रतिदिन के हिसाब से 200 लीटर डीजल मंगाया जाता है।सभासद महेंद्र सोनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पालिका में कई वर्षों से डीजल चोरी हो रहा है।मैने खुद कर्मचारी को पकड़ा जब कर्मचारी से पूछा तो उन्होंने गोल मोल जवाब दिया जिस पर हमें शक होने पर खुद मौके से डीजल चोरी पकड़ी है।
         इससे पहले भी एक कर्मचारी द्वारा सामान चोरी की शिकायत अधिशासी अधिकारी से की थी परन्तु उक्त कर्मचारी के विरुद्ध भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की गयी, डीजल चोरी की शिकायत को भी अधिशाषी ने गम्भीरता से नही लिया और न कोई कार्यवाही की है।हालांकि एडीएम विमल अग्रवाल कहते है कि जांच कराई जाएगी और अगर मामला सही पाया गया तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी क्योंकि यह शासकीय धन की चोरी का मामला है।