कड़ी सुरक्षा के दायरे में होगी मतगणना

निकाय चुनाव की मतगणना को महज कुछ घंटे बचे है ऐसे में जिला प्रशासन ने सारी व्यवस्था कर रखी है। डीएम शुभ्रा सक्सेना का कहना है कि मतगणना कड़ी सुरक्षा के दायरे में होगी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा। जिले के 5 मतगणना स्थलों पर ज्वलनशील पदार्थ और मोबाइल आदि प्रतिबंधित रहेंगे। विजयी प्रत्याशियों को परिणाम के बाद जुलूस निकालने की इजाजत नहीं होगी। मतगणना में बाधा डालने वालों से प्रशासन कड़ाई से निपटेगा। उन्होंने बताया कि मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिये सभी मतगणना स्थलों की बैरीकेडिंग कराकर कड़ी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। मतगणना अभिकर्ता निर्धारित स्थान पर ही रहेंगे। मतगणना की निरंतर वीडियोग्राफी कराई जाएगी। व्यवधान डालने का प्रयास करने वालों से सख्ती से निबटा जायेगा।उन्होंने मतगणना स्थलों पर भीड़ एकत्र नहीं होने देने के निर्देश देते कहा कि गेट पर सभी की तलाशी ली जाएगी। जिले में धारा 144 लगी है, कोई भी नारेबाजी न की जाए। किसी को भी नारेबाजी करने और विजयी जुलूस निकालने की इजाजत नहीं होगी। आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।