अपहर्ताओं ने हत्या कर शव नदी में फेंका, काफी मशक्कत के बाद शव बरामद

मनोज शुक्ला, अमेठी :

अमेठी जनपद के जामो थाना क्षेत्र के अंतर्गत सूरतगढ़ ग्रामसभा के ग्रामप्रधान निजाम के भाई की अपहरण के बाद हुई हत्या की बात प्रकाश में आने के बाद अमेठी पुलिस गोताखोरों की मदद से शव की तलाश में जुट गई और कड़ी मशक्कत के बाद अगले दिन सुबह गोमती नदी से लाश बरामद कर ली।

18 अगस्त दिन मंगलवार को निज़ाम अहमद ग्राम प्रधान ने सूरतगढ़ थाना जामो द्वारा पुलिस को सूचना दी कि उनके छोटे भाई सलमान उम्र लगभग 25 वर्ष 17 अगस्त 2020 दिन सोमवार की देर रात से घर से लापता है। उन्हें शक है कि गांव के शशांक सिंह उर्फ शानू सिंह ने उनका अपहरण कर लिया है।

पुलिस ने उनकी तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह द्वारा सर्विलांस टीम, स्वाट टीम, और थाना जामो की 4 टीमो को तत्काल सक्रिय किया गया और संदिग्धों से पूछताछ की गई।

पुलिस पूँछ-तांछ में यह बात सामने आई कि सूरतगढ़ निवासी दिनेश सिंह द्वारा पिछले वर्ष हुए झगड़े की रंजिश के चलते अपने कुछ साथियों की मदद से सलमान की सोमवार को ही गला दबाकर हत्या कर दी है और मृत शव को गोमती नदी में बहा दिया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा मृत शरीर की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 6 टीमो को सक्रिय कर दिया है अपराधी अभी फरार हैं। नौकाओं व गोताखोरों की मदद से मृत शरीर को बरामद कर लिया।
किसी भी तरह से माहौल खराब ना हो इसके लिए गांव में भरी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।