त्यौहार की तरह मनाया गया वृहद पौधारोपण अभियान

कछौना, हरदोई। विकास खण्ड कछौना में वृहद पौधारोपण अभियान त्यौहार की तरह मनाया गया। क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने कछौना वन रेंज के तहत गढ़ी वन क्षेत्र में पौधारोपण कर अभियान की शुरुआत की। क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने बताया धरती हमारे जीवन को बेहतर बनाने के लिए अनेक उपहार देती है। हर वृक्ष हमें प्राणवायु एवं जीवन दान देता है। पौधारोपण से प्रदूषण को कम करने एवं पानी को संरक्षण करने सहित अनेक फायदे हैं।इसलिए आने वाली पीढ़ी व समाज के लिए पौधारोपण अवश्य करें, ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाकर उनकी निगरानी सुनिश्चित कर रक्षा भी करें। इसे जन-आंदोलन के रूप में चलाना है। नगर पंचायत कछौना पतसेनी व कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ पौधारोपण किया।

खण्ड विकास अधिकारी कछौना प्रमोद अग्रवाल के दिशा निर्देश में प्रत्येक ग्राम सभाओं में ग्राम प्रधान, सचिव, रोजगार सेवकों व जागरूक लोगों ने बढ़ चढ़कर युद्ध स्तर पर एक लाख 4 सौ पौधे रोपित किए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में प्रभारी अधीक्षक डॉ० किसलय बाजपेई ने पौधा रोपित किए। कोविड-19 महामारी के दौरान प्रत्येक नागरिक को सांसो की कीमत का पता चल चुका है। ऑक्सीजन के अभाव में न जाने कितनी जाने चली गई थी। ऑक्सीजन के महत्व को समझते हुए लोगों में वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता बढ़ी है। जिसे प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझते हुए पौधरोपण में बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता