कमला मेमोरियल अवॉर्ड व सम्मान समारोह 2018 का हुआ आयोजन

लखनऊ कमला मेमोरियल अवॉर्ड व सम्मान समारोह 2018 में आये सभी प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर सभी को मोहित कर दर्शकों का दिल जीत लिया । इस कार्यक्रम में लगभग 25 बच्चों का कमला कमला नामक वीडियो एल्बम के लिए चयन किया गया । आप को बता दें कि इस एल्बम की शूटिंग लखनऊ और हरदोई की सरज़मी पर होगी ।

इस दौरान मुंबई व दिल्ली से आये हुये बॉलीवुड फिल्म स्टार और सिंगर, बॉलीवुड फिल्म आर्ट डायरेक्टर विजय चित्रांश, कथक नृत्यांगना पूनम सारस्वत केे साथ ही विधी नेगी, अलका श्रीवास्तव, गरिमा रस्तोगी, जया श्रीवास्तव, सवीना सैफी व गोरखपुर से आये शत्रुजीत श्रीवास्तव, अंजना ब्रॉडकास्टर्स के निदेशक इरशाद अहमद खान उपस्थित रहे । मशहूर बाल कलाकार स्वरा त्रिपाठी को कमला परिवार द्वारा अपना ब्रांड अम्बेसडर घोषित किया गया । हरदोई की प्रियंका गुप्ता को पूनम जी ने डांसिंग क्वीन घोषित किया और संस्था की अध्यक्षा ने उन्हें हरदोई का ब्रांड अम्बेसडर घोषित किया । कमला कमला वीडियो एल्बम के लिये 25 बाल कलाकारों के साथ कत्थक नृत्यांगना पूनम सारस्वत के साथ विजय चित्रांश मुम्बई, गुंजन वर्मा लखनऊ अलका श्रीवास्तव लखनऊ, गरिमा रस्तोगी अभिनेत्री लखनऊ, प्राची सिने कलाकार अलीगढ़ एवं एकता श्रीवास्तव भोजपुरी कलाकार गोरखपुर, संगीता श्रीवास्तव लखनऊ ने इस एल्बम में काम करने के लिए मंच पर आकर अपनी लिखित सहमति प्रदान की ।