गंगा दशहरे पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

ज्येष्ठ के दशहरे पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में बृजघाट पर डुबकी लगाई और पतित पावनी मां गंगा की पूजा अर्चना कर घर परिवार की सुख शांति और सौभाग्य का आशीर्वाद मांगा।

बुधवार को सुबह तीन बजे से ही बृजघाट गंगा पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। पैड़ियों सहित अन्य सभी घाटों पर स्नान करने आयी भीड़ का सैलाब देखते ही बनता था । कुछ ज्योतिषियों का कहना है कि ज्येष्ठ दशहरे से प्राचीन काल से ही श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी हुयी है और पुराणों में यह भी कहा गया है की ज्येष्ठ के दशहरे पर गंगा में दस डुबकी लगाने से मनुष्य के सारे पाप धुल जाते हैं। इस बार ज्येष्ठ के दशहरे पर पुलिस बल मेहरबान रहा और इसीलिए बृजघाट जाने वाले श्रद्धालुओं को जाम से नहीं जूझना पड़ा। बहुत ही सुगमता व आनंद के साथ श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। इस अवसर पर गजरौला थाना प्रभारी अशोक कुमार शर्मा व धनोरा क्षेत्राधिकारी मोनिका यादव पुलिस बल के साथ मौजूद रहें।