कक्ष निरीक्षक के पास मिला मोबाइल, डीएम ने दिए एफआईआर के आदेश

हरदोई- बोर्ड परीक्षा केंद्र में कक्ष निरीक्षक के पास मोबाइल पाए जाने व एक केंद्र पर अनियमितता मिलने पर डीएम पुलकित खरे के आदेश पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।      

डीएम पुलकित खरे की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार जनता इंटर कॉलेज भरावन के कक्ष निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव सहायक अध्यापक अतरौली के पास परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन पाये जाने पर डीएम द्वारा इनके विरुद्ध एफआईआर के आदेश दिये गए।वहीं कोटपाल सिंह आदर्श इंटर कॉलेज अटवा मझिगवां में अनियमितताएं पाये जाने पर केंद्र व्ययस्थापक शिव शंकर लाल वैश्य के विरुद्ध भी एफआईआर के आदेश दिये। वहीं स्टेटिक मजिस्ट्रेट शैलजा सिंह चौहान सीडीपीओ टड़ियावां जो परीक्षा केंद्र पर अनुपस्थिति पाई गई डीएम द्वारा इनके वेतन आहरण पर रोक लगाई गई। बण्डल वाहक मजिस्ट्रेट परीक्षा केन्द्रों पर समय से नहीं आ रहे हैं, डीएम द्वारा इनको कठोर चेतावनी दी गई साथ ही डीआईओएस को निर्देश दिये गए बण्डल वाहक मजिस्ट्रेटों को परीक्षा केन्द्रों पर समय से पहुंचाना सुनिश्चित करें। बताते चलें कि शासन भी नकल विहीन परीक्षाओं को लेकर संकल्पित है ऐसे में गड़बड़ी पर कार्यवाई से हड़कम्प मचा है।