स्लोवेनिया में नतासा पिरक मुसर देश की पहली महिला राष्ट्रपति

स्लोवेनिया में रविवार को दूसरे दौर के चुनाव में अपने कंजरवेटिव प्रतिद्वंद्वी को हराकर नतासा पिरक मुसर देश की पहली महिला राष्ट्रपति चुनी गई हैं। स्लोवेनिया के चुनाव आयोग ने कहा है कि सुश्री पिरक मुसर ने लगभग 54 प्रतिशत वोट हासिल किए जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी श्री लोगर को 46 प्रतिशत वोट मिले थे। देश में 20 लाख की आबादी है और 49 दशमलव नौ प्रतिशत मतदान हुआ।

सुश्री नतासा पिरक मुसर एक पत्रकार और वकील हैं और उन्होंने पूर्व विदेश मंत्री और राजनीति के अनुभवी एंज़े लोगर को हराया।