कड़ाके की ठंड व कोहरे को दरकिनार कर कछौना में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों के साथ धूम-धाम से मनाया गया 69वां गणतन्त्र दिवस

कछौना(हरदोई): विकासखंड कछौना में 69 वां गणतंत्र दिवस आन-बान व शान के साथ अति हर्षो-उल्लास से मनाया गया। निजी व परिषदीय विद्यालयों में ध्वजारोहण के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। वही खंड शिक्षा अधिकारी कछौना की उदासीन कार्यशैली के चलते अधिकांश परिषदीय विद्यालयों में ध्वजारोहण का कार्यक्रम होने के बाद राष्ट्रीय ध्वज को तुरंत उतार लिया गया जो कि राष्ट्रीय ध्वज का सीधे तौर पर अपमान है। सामाजिक संगठन “जय हिंद जय भारत मंच(संगठन)” द्वारा जिलाधिकारी से उक्त संदर्भ में शिकायत करने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ पाठक ने उन परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण करके कारण बताओ नोटिस जारी कर महज खानापूर्ति करते हुए अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली थी।

ध्वजारोहण के कार्यक्रमों में मुख्यतः कोतवाली कछौना में प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र मोहन सरोज ने ध्वजारोहण किया। खंड विकास कार्यालय में खंड विकास अधिकारी पी.एन.यादव ने ध्वजारोहण किया, वहीं विकासखंड में ब्लाक प्रमुख रामवती को इस अवसर पर उनकी भागीदारी कराना मुनासिब नहीं समझा गया जोकि सीधे तौर पर लोकतंत्र की हत्या करने जैसा है। वहीं राजकीय पशु चिकित्सालय में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रमेश यादव ने ध्वजारोहण किया। सिंह नर्सिंग होम में डॉक्टर एस.के. सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। वहीं जानकी प्रसाद इंटर कॉलेज में प्रबंधक डॉक्टर शिवराज सिंह पटेल ने ध्वजारोहण किया। विद्यालय में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों भी प्रस्तुत किये। सनशाइन कान्वेंट स्कूल में प्रबंधक सुनील सोनी ने ध्वजारोहण किया। जीसा एकेडमी व जन सेवा केंद्र पर संचालक रामजी गुप्ता व पी.डी. गुप्ता ने ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न किया। बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा बालामऊ में प्रबंधक उमेश कुमार एवं केनरा बैंक में शाखा प्रबंधक जितेंद्र सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। यू.जे. इंटरनेशनल स्कूल में प्रबंधक जगदीश गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया गया। वहीं बच्चों ने कस्बे में प्रभात फेरी भी निकाली। भारतीय स्टेट बैंक में शाखा प्रबंधक अंजली गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। बाल विकास परियोजना कार्यालय में बाल विकास परियोजना अधिकारी विजय तिवारी ने ध्वजारोहण किया। वहीं गीता देवी इंटर कॉलेज में प्रबंधक मनीष सिंघल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। नगर पंचायत कछौना पतसेनी में नगर अध्यक्ष मीनू द्वारा ध्वजारोहण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अधीक्षक डॉक्टर मुकेश गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया गया। एच. एस. कान्वेंट स्कूल में प्रबंधक राजेश सिंह द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वर्गीय गजराज सिंह बाल विद्या मंदिर टिकारी में प्रबंधक तेजपाल सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। लाला हरीराम इंटर कॉलेज कुकुही में प्रबंधक व संडीला विधायक राजकुमार अग्रवाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। पं.दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज में अधीक्षक द्वारा ध्वजारोहण किया गया। पटेल सुमित्रा इंटर कॉलेज में प्रबंधक श्रीमती संतोष देवी द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

इस अवसर पर लालाराम ग्रामीण गैस एजेंसी गौसगंज के प्रबंधक मोहित सिंह ने नौनिहालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। खंड शिक्षा कार्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ पाठक ने ध्वजारोहण किया। वहीं पास में ही स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में वार्डेन कृति द्विवेदी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। क्षेत्रीय वन निरीक्षक रिजवान अली खान अपने कार्यालय में ध्वजारोहण किया। जगन्नाथ सिंह इंटर कॉलेज कटियामऊ में प्रबंधक अनिल सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। राजकीय रेलवे पुलिस चौकी में निरीक्षक व

आर.पी.एफ.चौकी ईंचार्ज आर.जी.सिंह बालामऊ जंक्शन द्वारा ध्वजारोहण किया गया। वहीं स्टेशन अधीक्षक बालामऊ शिवकुमार के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। प्राथमिक पाठशाला सुठेना में प्रधानाध्यापक सत्येंद्र सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। वहीं विद्यालय में नौनिहाल बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए कई संदेशपरक नाटकों के माध्यम से स्वच्छता अभियान का संदेश दिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए विभिन्न कार्यक्रम देखकर ग्रामीण, अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गए व तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर एचसीएल टीम से दिनेश श्रीवास्तव, भूपेंद्र सिंह, मुकेश कुमार का विशेष सहयोग रहा। वहीं ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त शाखा बालामऊ में शाखा प्रबंधक आनंद तिवारी द्वारा जूनियर हाईस्कूल कछौना में छात्र-छात्राओं के मध्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजयी छात्र-छात्राओं को शाखा प्रबंधक आनंद तिवारी व बैंक अधिकारी रोहित पांडे द्वारा बच्चों को पुरस्कृत करके हौसलाअफजाई की गई। ग्रामसभा लोन्हारा में एचसीएल फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे प्रौढ़ शिक्षा अभियान में अशिक्षित पुरुष एवं महिलाओं का समूह बनाकर शिक्षित किए जाने के उद्देश्य इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम आयोजन टीम में अंबुज, हरदीप सिंह, अजय, सिद्धार्थ व ग्राम प्रधान कृष्णकांत सिंह के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता रामनरेश पाल, जगजीवन आदि मौजूद रहे।

पूरे ग्रामीण क्षेत्र व कस्बे में 69वां गणतंत्र दिवस अति हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कई विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके विपरीत कई विद्यालयों में राष्ट्र निर्माता कहे जाने वाले शिक्षक जोकि नौनिहाल बच्चों को देशभक्ति का पाठ पढ़ाते हैं वहीं उनके चरित्र में कोसों दूर नजर आया। कछौना के अधिकांश परिषदीय विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम करने के बाद राष्ट्रीय ध्वज को तुरंत बाद उतार के रख दिया गया जो कि राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के विपरीत आचरण है।सामाजिक संगठन जय हिंद जय भारत मंच ने जिलाधिकारी से इसकी शिकायत की जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी कछौना विश्वनाथ पाठक ने इन विद्यालयों को मात्र नोटिस जारी करके महज खानापूर्ति करते हुए अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली। जिससे इन विद्यालयों द्वारा अपनी गलती का भविष्य में पुनरावृत्ति किए जाने का अंदेशा बना हुआ है।