२४ मई २०२३ के मुख्य समाचार

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्‍ट्रेलिया के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारियों को भारत में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के व्यापक अवसरों का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री की तीन देशों ऑस्ट्रेलिया, पापुआ न्यू गिनी और जापान की यात्रा सम्‍पन्‍न।
  • श्री मोदी ने मुख्‍य कार्यकारी अधिकारियों को भारत में डिजिटल बुनियादी ढांचा, सूचना प्रौद्योगिकी, फिनटेक, सेमीकंडक्‍टर, नवीनीकरणीय ऊर्जा, शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल और कृषि सहित विभिन्‍न क्षेत्रों में निवेश संभावनाओं का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित भी किया।
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रांची में झारखंड उच्च न्यायालय के नए भवन का उद्घाटन किया। लोगों के लिए न्याय को और अधिक सुलभ बनाने के लिए न्यायपालिका से नवाचार तरीके अपनाने को कहा।
  • संसदीय कार्य मंत्री प्रल्‍हाद जोशी ने सभी राजनीतिक दलों से नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में भाग लेने का आग्रह किया।
  • अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी रविवार को नव-निर्मित संसद भवन राष्‍ट्र को समर्पित करते समय लोकसभा अध्‍यक्ष के आसन के निकट ऐतिहासिक स्‍वर्ण राजदंड-सेंगोल को प्रतिष्‍ठापित करेंगे। इस राजदंड का उपयोग 14 अगस्‍त 1947 को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने ब्रिटेन से भारतीयों को सत्‍ता हस्‍तांतरण के समय किया था।।
  • श्रीनगर में जी-20 पर्यटन समूह की तीसरी बैठक सफलतापूर्वक संपन्न।
  • मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम भारत में शुक्रवार तक तेज बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया।
  • आईपीएल क्रिकेट में चेन्नई में एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दी मात।