१२ फ़रवरी २०२३ के मुख्य समाचार

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्‍ली- मुंबई एक्‍सप्रेसवे का 246 किलोमीटर लंबा दिल्‍ली-दौसा-लालसोट खंड राष्‍ट्र को समर्पित किया। पीएम ने कहा विश्‍व के सबसे आधुनिक एक्‍सप्रेसवे में से एक यह एक्‍सप्रेसवे भारत के विकास की तस्‍वीर पेश करता है।
  • इस एक्‍सप्रेसवे के माध्‍यम से 93 पी एम गतिशक्ति आर्थिक क्षेत्र, 13 बंदरगाह, आठ बडे हवाई अड्डे और आठ बड़े लॉजिस्टिक पार्क भी जुड़ेंगे।
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार पिछले नौ वर्षों से लगातार अवसंरचना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश कर रही है।
  • श्री मोदी ने नई दिल्‍ली में आज महर्षि दयानंद की 200वीं जयंती के उपलक्ष में वर्षभर चलने वाले समारोहों का शुभारंभ किया। उन्‍होंने कहा कि गरीबों और वंचितों का उत्‍थान उनकी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।
  • राष्‍ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश में भारत की प्रगति का इंजन बनने की क्षमता हैं।
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अभी तक राज्य सरकार को 35 लाख करोड़ रूपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं।
  • त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए के दो दिन शेष। राजनीतिक दल प्रचार अभियान में जोर-शोर से जुटे।
  • मध्‍यप्रदेश में जी-20 कृषि कार्य समूह की पहली बैठक कल से 15 फरवरी तक इंदौर में आयोजित की जाएगी।
  • जी-20 कृषि कार्य समूह की पहली बैठक कल से मध्‍य प्रदेश के इंदौर में शुरू होगी।
  • दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में महिला टी-20 क्रिकेट विश्व कप मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया।