२२अप्रैल २०२३ के मुख्य समाचार

  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने पीएसएलवी-सी55 रॉकेट से सिंगापुर के दो उपग्रह कक्षा में सफलता पूर्वक स्थापित किये।
  • केंद्र ने अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में 4जी दूरसंचार सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए दो सौ पचास से अधिक मोबाइल टॉवरों का नेटवर्क राष्ट्र को समर्पित किया।
  • सूडान में संघर्षग्रस्त क्षेत्रों से विदेशी राजनयिको और नागरिकों को निकालने में सूडान की सेना मदद करने पर सहमत।
  • ईद-उल-फित्र आज देशभर में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई।
  • सौभाग्य और समृद्धि का त्योहार अक्षय तृतीया देश के अनेक हिस्सों में मनाया गया।
  • भारत की ज्योति सुरेखा वेनम ने तुर्किए के अंताल्या में तीरंदाजी विश्वकप स्टेज वन में कम्पाउंड मिक्स्ड टीम और व्यक्तिगत स्पर्धा में दो स्वर्ण पदक जीते।