जिला अस्पताल के आयुष विंग में दवाइयों का अकाल, पांच माह से नहीं कोई ओषधि

हरदोई। जिला अस्पताल स्थित आयुष विंग में 5 माह से दवाई नहीं होने की वजह से रोगियों को बाहर से दवाइयां खरीदनी पड़ रहीं है।
जिला अस्पताल में आयुष विंग है जहां होम्योपैथिक,यूनानी व आयुर्वेदिक चिकित्सालय है लेकिन किसी भी चिकित्सालय में अधिकांश दवाइयां ही नहीं है जिसके कारण यहां डॉक्टर मरीजों को दवाई लिख कर तो दे देते है लेकिन मरीज इन्हें खरीदते बाहर से हैं।
            आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी डॉ गौरवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उनके यहां प्रति दिन 45 से 50 रोगी आते है लेकिन दवाइयां न होने से अधिकतर रोगियों को निराश होकर बाहर से दवाई खरीदनी पड़ती है। डा सिंह बताते है उनके यहां खांसी,बुखार की दवाई व सिरप नहीं है।वहीं होम्योचिकित्साधिकारी डॉ रमेश चन्द्र ने बताया कि उनके यहां प्रति दिन 50 से 60 मरीज आते हैं लेकिन उनके यहां डिस्किट(गोली जिसमे दवा घोली जाती है) व फाइल(शीशी जिसमे दवा दी जाती है) नहीं उपलब्ध है।
      बताया कि यह दोनों के बिना रोगी को दवा देना सम्भव नहीं है इसलिए रोगी जब बाहर से इसको लेकर आते है तब ही उन्हें दवा दी जाती है। वहीं यूनानी चिकित्साधिकारी डॉ मो नोशाद ने बताया कि उनके यहां प्रति दिन 40 से 45 रोगी आते है  लेकिन उनके यहां दर्द,खांसी,बुखार व स्किन इंफेक्शन की दवा नहीं है ऐसे में रोगियों के पास बाहर से ही दवा लेने की मजबूरी होती है।

अप्रैल से नहीं आईं दवाएं


तीनों विंग के डॉक्टरों का कहना है कि उन्होंने दवाइयों की रिक्वायरमेंट अप्रैल में ही भेज दी थी लेकिन अभी तक दवाइयां नहीं उपलब्ध कराई गयीं। कम्पनियों को ऑर्डर दिए जा चुके है एक सप्ताह में दवाइयां उपलब्ध हो जाएंगी।