संपूर्ण स्वच्छता अभियान को अधिकारी लगा रहे पलीता

कौशांबी। महात्मा गांधी जी के सपनों को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा संपूर्ण स्वच्छता अभियान चलाकर गांव नगर कस्बों को खुले में शौच से मुक्त करना था। लेकिन काशीराम कॉलोनी में 2 माह से पानी आपूर्ति बाधित होने से लोग खुले में शौच करने के लिए मजबूर है। मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई। लेकिन अभी तक कॉलोनी में पानी आपूर्ति बहाल नहीं की गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा महात्मा गांधी जी के सपनों को साकार करने के लिए 2 अक्टूबर को संपूर्ण स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई । योजना के अंतर्गत गांव को खुले में शौच से मुक्त करना था। लेकिन इसके ठीक विपरीत योजना को अधिकारी पलीता लगा रहे। नगर पालिका मंझनपुर मैं स्थित काशीराम कॉलोनी घना का पूरा में 2 माह से पानी आपूर्ति करने वाला नलकूप का बोर भ्रष्ट हो गया है। इससे कॉलोनी में पानी की आपूर्ति बंद है। कॉलोनी में रहने वाले लोग अधिकतर खुले मैदान में शौच कर गंदगी बढ़ा रहे हैं। वहीं पर महिला और बच्चों के लैट्रिन में शौच करने से सभी नालियां जाम हो रही है। लैट्रिन टैको से निकलने वाला गंदा पानी नालियों में बह रहा है। गंदगी से हैजा की बीमारी फैलने की आशंका जताई जा रही है । लेकिन नगर पालिका मंझनपुर और जिला प्रशासन पानी आपूर्ति के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। इससे कॉलोनीवासियों में जिम्मेदार लोगों के प्रति आक्रोश व्याप्त है।